इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जयपुर जिले में आज एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दें की राजधानी जयपुर से थोड़ी दूर सांभर में भूकंप का केंद्र रहा। जिसके बाद जयपुर में भी झटके महसूूस किए गए। हालांकि तीव्रता कम होने से लोगों को झटके महसूस नहीं हुए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सुबह 7.29 पर 5 से 7 सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस हुए है। लोग डर से घरों के बाहर निकल आए। हालांकि इससे कोई नुकसान की खबर नहीं है। करीब 5 सेकंड तक धरती डोलने और कंपन महसूस होने के बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
वहीं मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक की माने तो जयपुर जिले के इलाकों में आज भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.9 आंकी गई है। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र सांभर लेक के आसपास सतह से करीब 11 किलोमीटर नीचे था।