Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत की इस बात पर बोले किरोड़ी, मैं करता हूं जनता का सामना, कांग्रेस में नहीं….

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा गुरूवार को दौसा के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कांग्रेस को निशाने पर लिया। किरोड़ीलाल ने कहा कि मंत्री जब सत्ता में होता है तो जनता की समस्या का सामना करने से डरता है। लेकिन मैं उन लोगों में से हूं, जो जनता का सामना करते हैं।

बता दें की यह बात उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बयान के जवाब में कहीं। जिसमें गहलोत ने कहा था कि किरोड़ीलाल पहले तो बहुत आंदोलन करते थे। लेकिन जब राजीव गांधी मित्र उनके पास गए तो उन्होंने उनको धक्के देकर बहार निकलवा दिया।

राजीव गांधी मित्रों के धरने पर मुख्यमंत्री गहलोत के बयान पर किरोड़ीलाल मीणा बोले, महिलाएं प्रायोजित रूप से भेजी गई थीं। कांग्रेस ने मेरे घर पर भेजा था, लेकिन फिर भी मैंने संबंधित अधिकारी से बात करके कहा कि लोकतंत्र के अंदर आंदोलन का अधिकार सबको है और जिस दिन यह महिला मेरे निवास पर आई थी, उस दिन मैं अपने निवास पर मौजूद नहीं था। आज कोई भी पीड़ित महिला, बेरोजगार या किसान मेरे पास आएगा तो मैं उसकी मदद करूंगा।

pc- www.amazon.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *