इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश की सरकारें महिलाओं के लिए कई तरह की योजनाओं को संचालन करती है। इन योजनाओं में महिलाओं को कई तरह के लाभ भी मिलते है जिनसे वो आर्थिक रूप से मजबूत भी होती है। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार एक योजना चलाती हैं जिसका नाम मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है। इस योजना में करोड़ों लाभार्थी बहनों को सरकार हर महीने 1250 रुपए देती है।
ऐसे में एक बड़ी खबर ये हैं की अगली किस्त लाड़ली बहनों को मिलने वाली है। सीएम मोहन यादव ने खुद इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि होली और महाशिवरात्रि को देखते हुए मार्च की किस्त 10 तारीख की बजाय 1 मार्च को बहनों के खाते में डाली जाएगी।
सीएम ने बताया की इसके तहत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में ये राशि ट्रांसफर की जाएगी। हर महिला के खाते में 1250 रुपए जमा कर दिए जाएंगे। बता दें की मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बालाघाट दौरे पर थे और यही उन्होंने ये एलान किया है।
pc- sj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।