इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार की तरफ से देश के लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं पर काम किया जा रहा हैं ओर इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिल भी रहा है। इसी तरह की एक योजना केंद्र सरकार की तरफ से उन लोगों के लिए चलाई जा रही है, जो छोटा कारोबार करते हैं और खुद कामगार हैं। उनके लिए सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना चला रही है। तो जानते हैं इनके बारे में।
पीएम विश्वकर्मा योजना में क्या लाभ मिलता हैं
इस योजना के तहत कामगारों को एक लाख रुपये तक का लोन बिना किसी ब्याज के दिया जाता है। इसके बाद पांच फीसदी के ब्याज दर पर दो लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। योजना के तहत कामगारों को ट्रेनिंग भी दी जाती है और हर महीने 500 रुपये की आर्थिक मदद भी मिलती है।
इस योजना के लिए सोनार, कुम्हार, बढ़ई, मूर्तिकार, चर्मकार, राजमिस्त्री, बुनकर/बेलदार, खिलौना बनाने वाले, धोबी, दर्जी जैसे कुल 18 व्यवसाय शामिल हैं। इस तरह का काम करने वाले लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है।
pc- zee business
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।