INDVSENG: चौथे टेस्ट में विनोद कांबली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे यशस्वी जायसवाल!

इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरज में 22 साल के भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपनी बल्लेबाजी का करिश्मा दिखा रहे है। उन्होंने इस सीरीज में दो दोहरे शतक लगा दिए है। तीसरे टेस्ट में उन्होंने 214 रन की शानदार पारी खेली है।

अगर चौथे टेस्ट मैच में भी यशस्वी ऐसी ही बल्लेबाजी दिखाते हैं तो अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं। दरअसल, यशसवी ने अब तक खेले 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में 861 रन बनाए हैं। वह 1000 रन के आंकड़े को छूने से 139 रन दूर हैं। अगर वह चौथे टेस्ट मैच में इतने रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो भारत के लिए सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

बता दें की इस मामले में वह पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली को पीछे छोड़ देंगे। कांबली ने 12वां टेस्ट मैच खेलते हुए यह उपलब्धि हासिल की थी और वह अभी तक भारत के सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं।

PC- .espncricinfo.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *