इंटरनेट डेेस्क। हर मां बाप का सपना होता हैं की वो अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें और आगे चलकर उनकों किसी भी तरह की फाइनेंशियल समस्यां ना हो। चाहे फिर बच्चों की पढ़ाई हो या फिर उनकी शादी हो। ऐसे में हर माता पिता अपने बच्चों के लिए निवेश करते है। ऐसे में आप भी अपने बच्चों के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप एलआईसी की इस योजना में निवेश कर सकते है।
जी हां बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एलआईसीयह शानदार स्कीम चला रहा हैं जिसका नाम अमृतबल नाम स्कीम है। यह एक बेहद ही शानदार स्कीम है। एलआईसी की यह स्कीम एक नॉन-लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत बचत, जीवन बीमा योजना है।
एलआईसी की इस स्कीम में बच्चे के निवेश की न्यूनतम आयु 30 दिन निश्चित की गई है। वहीं अधिकतम आयु 13 वर्ष तय की गई है। आप एलआईसी की अमृत बल पॉलिसी में प्रीमियम की राशि का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर तय कर सकते हैं।
pc- valueresearchonline.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।