इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की खाली हुई तीन राज्यसभा सीटों पर मंगलवार को निर्विरोध चुनाव हो गए। ऐसे में तीन सीटों में से दो पर भाजपा तो एक पर कांग्रेस के उम्मीदवार राज्यसभा पहुंच गए। बता दें की कांग्रेस की और से सोनिया गांधी को उम्मीदवार बनाया गया था। ऐसे में सोनिया गांधी पहली बार राजस्थान से चुनाव जीतकर राज्यसभा पहुंच गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो विधानसभा के प्रमुख सचिव एवं राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजस्थान से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव- 2024 के लिए तीन सीटों पर तीनों उम्मीदवारों को बगैर मुकाबला निर्वाचित घोषित किया गया है। शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार सोनिया गांधी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ को निर्वाचित घोषित किया है।
राज्यसभा इलेक्शन 2024 के लिए राज्य में तीन सीटों के चुनाव होना था और तीन उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र पेश किए। चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी की आखिरी तारीख थी। किसी उम्मीदवार द्वारा नाम वापस नहीं लिए जाने पर तीनों उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित किया गया।
pc- abp news
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।