इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, लेकिन एक बार फिर से दे राजस्थान में विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार को लेकर कांग्रेस नेता पायलट का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राजस्थान चुनाव में मिली हार को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने साफ तौर से कहा है कि अपनी हार को स्वीकार करना कोई कमज़ोरी नहीं है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पायलट ने कहा हम मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में चुनाव हारे हैं लेकिन हम बाकी कई दूसरे स्टेट में जीते भी हैं। उन्होंने कहा कि हम हिमाचल जीते हैं, तेलंगाना और कर्नाटक में भी पार्टी को जीत मिली है। उन्होंने कहा कि हर राज्य में अलग-अलग परिस्थितियां होती हैं।
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सचिन पायलटने कहा, तीस साल से हम दोबारा कभी राजस्थान में जीत ही नहीं पाए। इस बार लगा था कि मेहनत करके चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं लेकिन दुर्भाग्य से वो हो नहीं पाया। हालांकि उन्होंने बताया कि पार्टी का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा और हम सभी मिलकर अब लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।
pc- telegraphindia.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।